नाहन में 27 अप्रैल को होगा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत साक्षात्कार

नाहन: मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद 27 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे साक्षात्कार का आयोजन उपायुक्त, सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में होगा। यह जानकारी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ज्ञान चन्द चौहान ने दी।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किये जा सकते हैं।

इस स्कीम में 1 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट मंजूर किये जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 60 लाख तक के मशीनरी, उपकरणों, विनिर्माण पर 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट www.mmsy.hp.gov.in पर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।