नाहन में 6 अगस्त को सन फार्मा के लिए भर्ती शिविर, 70 पदों पर होगी सीधी भर्ती

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लि0,  [M/S Sun Pharmaceutical Industries  Ltd.], गांव गंगुवाला, पांवटा साहिब में 65 पद ऑपरेटर, तथा 05 पद ऑफिसर/सीनियर ऑफिसर  [IPQA], के भरे जाने है, जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 06 अगस्त, 2025 को प्रातः 11 बजे भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 23 से 35 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता  आईटीआई/डी. फार्मेसी/बी. फार्मा/ एम. फार्मा/एम.एससी रखी गई है। आवेदक को 3 से 8 वर्ष का न्यूनतम कार्य अनुभव आवश्यक है।

सन फार्मा के लिए भर्ती शिविर

रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र अवश्य साथ लाएं।  

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।