नाहन: मोहम्मद रफी बने हरिपुर मस्जिद के नए मोहतमिम, सर्वसम्मति से मिली जिम्मेदारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज मोहल्ला हरिपुर की मस्जिद के मोहतमिम का चुनाव अंजुमन इस्लामिया कमेटी के कच्चा टैंक स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ। इस चुनाव में जनाब मोहम्मद रफी को सर्वसम्मति से मस्जिद के मोहतमिम के पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति अंजुमन इस्लामिया के संविधान के नियम 4 (ii-a) के तहत प्रधान अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा की गई।

चुनाव के दौरान मोहल्ला हरिपुर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने एकमत होकर मोहम्मद रफी के पक्ष में अपना समर्थन जताया।

यह उल्लेखनीय है कि इस पद के लिए प्रारंभ में दो उम्मीदवारों ने चुनाव ट्रिब्यूनल के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। हालांकि, दिनांक 04 अक्तूबर 2025 को एक उम्मीदवार जनाब अब्दुल जकी अंसारी ने लिखित रूप से अपने समर्थन का पत्र मोहम्मद रफी के पक्ष में दे दिया। इसके परिणामस्वरूप चुनाव में केवल एक ही उम्मीदवार शेष रहने पर इलेक्शन ट्रिब्यूनल ने अंजुमन इस्लामिया के प्रधान को नियम 4 (ii-a) के तहत नियुक्ति प्रदान करने की अनुशंसा की।

इस पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के प्रधान जनाब गुल मुनव्वर ने औपचारिक रूप से मोहम्मद रफी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उन्हें मोहल्ला हरिपुर की इंतजामिया कमेटी के गठन के निर्देश भी दिए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।