नाहन विधानसभा को मिली दो सड़क परियोजनाओं की मंज़ूरी, 11.30 करोड़ होगा व्यय

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। क्षेत्र को नाबार्ड (NABARD) के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की मंज़ूरी मिल गई है। इन परियोजनाओं पर कुल ₹1,129.44 लाख (लगभग ₹11.30 करोड़) खर्च होंगे। यह स्वीकृति क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति देगी।

पहली परियोजना के तहत भद्रकाली मंदिर से फॉरेस्ट चेक पोस्ट कोलर बिलासपुर तक 2.400 किलोमीटर लंबी लिंक रोड बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण पर ₹312.71 लाख की लागत आएगी। स्थानीय लोगों के लिए यह सड़क एक अहम मार्ग साबित होगी, जिससे आसपास के गांवों तक पहुंच आसान होगी।

दूसरी परियोजना में बर्मा पापड़ी पालियो से मजारी सड़क का सुधार एवं उन्नयन किया जाएगा। 8.770 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए ₹816.73 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इसके बनने से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यातायात सुगम हो जाएगा।

दोनों परियोजनाओं के कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। सड़कों के निर्माण से किसानों को अपनी फसलें बाज़ार तक पहुंचाने में सुविधा होगी। छात्रों को शिक्षा संस्थानों तक आसानी से जाने का लाभ मिलेगा और आम जनता के लिए आवागमन पहले से अधिक सरल हो जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोलंकी ने स्पष्ट कहा— “चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं, जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नाहन क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”

विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन परियोजनाओं के टेंडर जल्द जारी किए जाएं ताकि कार्यों में अनावश्यक देरी न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

इन विकास कार्यों को विधायक ने नाहन क्षेत्र के लिए एक नई सुबह बताया। उनका कहना है कि इन सड़कों से गांव-गांव की दूरी घटेगी, लोगों का जीवनस्तर सुधरेगा और क्षेत्र प्रगति के नए रास्तों पर आगे बढ़ेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।