नाहन शहर को मिला नया सौंदर्य, विधिवत पूजन के साथ शुरू हुआ बाल्मीकि चौक का निर्माण कार्य

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में बाल्मीकि नगर के समीप महर्षि बाल्मीकि चौक का निर्माण कार्य आज विधिवत शुरू हो गया। यह चौक लगभग 5 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। लंबे समय से बाल्मीकि समाज के लोग इस चौक के निर्माण की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो रही है।

बाल्मीकि सभा से जुड़े वरिष्ठ सदस्य राकेश चौहान ने बताया कि चौक का निर्माण विधिवत पूजन के साथ शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि इस चौक का निर्माण न केवल बाल्मीकि समाज की मांग पूरी करेगा, बल्कि नाहन शहर के एंट्री पॉइंट पर होने के कारण शहर की सुंदरता और आर्किटेक्चर में भी सुधार होगा।

बाल्मीकि चौक

राकेश चौहान ने आगे बताया कि शुरुआती चरण में इस परियोजना पर लगभग चार लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में विधायक अजय सोलंकी की सक्रिय भूमिका रही है, जिनके प्रयासों के कारण यह महत्वपूर्ण निर्माण कार्य संभव हो सका।

इस मौके पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक अजय सोलंकी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह चौक समाज के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में शहर में और भी विकासात्मक परियोजनाओं के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन सहयोग करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।