नाहन शहर में वेंडर्स के लिए बनेंगे ज़ोन, पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगाना हुआ अनिवार्य

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने गत दिवस उपायुक्त कार्यालय में प्रशासनिक, लोक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस तथा सड़क सुरक्षा क्लब के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सिरमौर में हुई सड़क दुर्घटनाओं, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड तथा नाहन शहर में यातायात समस्या के निराकरण के लिए संबन्धित विभागों को निर्देश दिऐ।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब शहर में स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा के दृष्टिगत बांगरण चौंक से पुरुवाला, बातापुल से विश्वकर्मा चौक तथा विश्वकर्मा चौक से रामपुरघाट सडक पर माइनिंग संबंधी बडे वाहन केवल रात्री 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक आवाजाही कर सकेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क किनारे पैराफीट तथा क्रेश बेरियर लगाने के निर्देश दिऐ।

उन्होंने कहा कि नाहन शहर में आठ पार्किंग स्थल क्रियाशील है जहां नगर पालिका वाहनों के पार्किंग संबंधी शुल्क फलैक्स पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के दृष्टिगत शहर में सब्जी तथा फूड स्ट्रीट वैन्डर के लिए स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को टैक्सी तथा ई-रिक्शा ऑपरेटरस के लिए पार्किंग स्थल शीघ्र चिन्हित करने को कहा।

उपायुक्त ने पांवटा से कालाअंब राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित स्कूलों के नजदीक विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए रंबल स्ट्रीप तथा साइनेजिज शीघ्र स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में नाहन शहर की विभिन्न समस्याओं के अतिरिक्त चौगान मैदान के सौंदर्यकरण पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर लायक राम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आलोक जनवेजा, अध्यक्ष सड़क सुरक्षा क्लब नाहन नरेन्द्र तोमर सहित समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।