नाहन : काला अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सलानी पुल के समीप बजरी से भरा एक ट्राला अचानक सड़क किनारे पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्राला एक निजी कंपनी के पास से गुजर रहा था। ट्राले का पिछला हिस्सा असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उसमें भरी बजरी सड़क पर फैल गई और पास में खड़ी आठ मोटरसाइकिल इसकी चपेट में आ गईं। हादसे में सभी मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्राला पलटने के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप रहा। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से सड़क से बजरी हटाकर यातायात बहाल किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाहन–काला अंब मार्ग पर दिन के समय बड़े ट्राले और डंपर तेज रफ्तार में दौड़ते रहते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन भारी वाहनों के संचालन के लिए निश्चित समय और गति सीमा तय की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आठ मोटरसाइकिलों के क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।