नाहन से मुंबई तक बिखरी नवरत्न ज्वैलर्स की चमक, गोल्ड ईयररिंग्स डिज़ाइन देश के टॉप-5 में

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। नाहन के प्रसिद्ध नवरत्न ज्वैलर्स ने 17 सितम्बर को मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित नेशनल ज्वैलरी अवॉर्ड्स 2025 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नवरत्न ज्वैलर्स की ओर से प्रस्तुत गोल्ड ईयररिंग्स ऑफ द ईयर कैटेगरी का डिज़ाइन पूरे भारत के टॉप-5 सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइनों में चुना गया।

यह उपलब्धि न केवल नवरत्न ज्वैलर्स बल्कि पूरे सिरमौर जिला और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह पहचान इस क्षेत्र की समृद्ध कारीगरी, पारंपरिक कला और आधुनिक रचनात्मकता को उजागर करती है।

गोल्ड ईयररिंग्स

COO अधिदेव खिंदड़ी का बयान

ब्रांड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अधिदेव खिंदड़ी ने इस मौके पर कहा “यह उपलब्धि हमारी पूरी टीम की मेहनत और हमारे ग्राहकों के अटूट विश्वास का नतीजा है। नवरत्न ज्वैलर्स का हर डिज़ाइन इस सोच के साथ तैयार किया जाता है कि वह भारतीय विरासत को आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत करे। हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है।”

हाल की सफलताएँ

गौरतलब है कि पिछले महीने ही नवरत्न ज्वैलर्स ने मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स 2025 में भी उल्लेखनीय सफलता हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया था।
इसके अलावा, COO अधिदेव खिंदड़ी को कुछ ही महीने पहले ऑल इंडिया ज्वैलरी शो 2025 में प्रतिष्ठित “ज्वैलरी रत्न पुरस्कार” से भी सम्मानित किया गया था।

स्थानीय कारीगरों के लिए प्रेरणा

इस उपलब्धि ने सिरमौर और आसपास के कारीगरों व ज्वैलरी डिज़ाइनिंग से जुड़े युवाओं के लिए एक नई राह और प्रेरणा दिखाई है। अब स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाले डिज़ाइन भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की उम्मीद रखते हैं।

नवरत्न ज्वैलर्स की इस सफलता से हिमाचल प्रदेश की पहचान सिर्फ़ प्राकृतिक सौंदर्य तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब यह राज्य ज्वैलरी इंडस्ट्री में भी अपनी अनूठी छाप छोड़ रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।