नाहन: सैनिकों के सम्मान में अनोखा उपहार, राज्य सहकारी बैंक का सराहनीय योगदान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने फ्लैग डे के अवसर पर सैनिकों के सम्मान और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है। बैंक की ओर से नाहन स्थित सैनिक विश्राम गृह (Sainik Rest House) को आधुनिक हॉट एंड कोल्ड वॉटर डिस्पेंसर भेंट किया गया, जिससे वहां ठहरने वाले पूर्व सैनिकों, सैन्य परिवारों और अतिथियों को बेहतर पेयजल सुविधा मिल सकेगी।

इसमें एचपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक चौगान शाखा के मैनेजर योगेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन में बैंक टीम ने यह सामाजिक सेवा गतिविधि सफलतापूर्वक पूरी की। उपस्थित पूर्व सैनिकों व पदाधिकारियों ने इस योगदान के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि फ्लैग डे पर मिली यह सुविधा सैनिकों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का प्रतीक है।

अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड एवं सेवानिवृत मेजर दीपक धवन ने बताया कि वॉटर डिस्पेंसर लगने से अब यहां आने वाले सैनिकों व परिजनों को शुद्ध और तापमान नियंत्रित पानी की सुविधा निर्बाध रूप से मिलेगी। उन्होंने बैंक द्वारा किए गए इस सहयोग को अनुकरणीय पहल बताया।

फ्लैग डे पर किया गया यह योगदान न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, बल्कि उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान का भी प्रतीक है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय समर्पित किया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।