नाहन : हिमाचल प्रदेश में दूसरी बार आई प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान की भरपाई हेतु आज नाहन कॉलेज में एसएफआई (SFI) नाहन इकाई द्वारा राहत कोष एकत्रित करने का अभियान चलाया गया। एसएफआई नाहन इकाई की सचिव शिवांगी ने बताया कि राहत कोष अभियान में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सहायता के लिए अपना योगदान दिया।
शिवांगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले भी ऐसी ही भीषण आपदा से जूझ चुका है, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति और संसाधनों का नुकसान हुआ था। इस वर्ष भी प्रदेश को भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

एसएफआई ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि हिमाचल में आई इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, ताकि राज्य को उचित आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके और हुए नुकसान की भरपाई हो सके।