नाहन: 29 जनवरी को बनेठी में लगेगा सरकार गांव के द्वार का दरबार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत आगामी 29 जनवरी, 2026 को नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनेठी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे। उपमंडलाधिकारी (SDM) नाहन राजीव सांख्यान ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बनेठी स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन को आम जनता के दरवाजे तक ले जाना है, ताकि लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर ही समाधान हो सके और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

एसडीएम ने बताया कि इस शिविर में नाहन विधानसभा क्षेत्र की 11 प्रमुख ग्राम पंचायतों बनेठी, सैन की सैर, चाकली, क्यारी, सुरला, देवका पुड़ला, नौणी, रामाधौण, पंजाहल, नेहली धीड़ा और धगेड़ा के निवासियों की शिकायतों और मांगों का निपटारा मंत्री महोदय की उपस्थिति में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी विभाग अपने स्टॉल लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और मौके पर ही लाभ प्रदान करेंगे। विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की ई-केवाईसी (e-KYC), आय प्रमाण पत्र बनाने और अपडेट करने जैसी सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से और लोकमित्र केंद्र के जरिए उपलब्ध करवाई जाएंगी।

प्रशासन ने इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष शिविर लगाया जाएगा, जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, एक्स-रे सुविधा, एचबी (हीमोग्लोबिन) और सिकल सेल एनीमिया की जांच की जाएगी। साथ ही, मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएंगी और मौके पर ही ‘आभा आईडी’ (ABHA ID) तथा ‘आयुष्मान भारत कार्ड’ बनाए जाएंगे। इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के पोषण से संबंधित योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रशासन ने सभी संबंधित पंचायत निवासियों से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।