नाहन: 4th जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप, विजेताओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का मौका

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कल शाम वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम अकादमी में 4th जिला पेंचक सिलात चैंपियनशिप बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन जिला पेंचक सिलात एसोसिएशन और उम्मीद फाउंडेशन द्वारा किया गया।

पेंचक सिलात, इंडोनेशिया का विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्ट है, जिसे भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है और यह देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने विभिन्न आयु वर्गों सांगा, माकान, प्री-टीन, टीन, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर के तहत प्रतिस्पर्धा की।

जिला पेंचक सिलात महासंघ के महासचिव जावेद उल्फ़त ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पिछले वर्ष से लगातार प्रशिक्षण ले रहे हैं और जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए हर वर्ष जिले और प्रदेश के लिए मेडल जीत रहे हैं।

इस बार विजेता खिलाड़ियों को 8 व 9 नवंबर को मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। पुरस्कार वितरण समारोह में गोल्ड मेडल विजेताओं को सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में वासु, सूर्यांश पाराशर, मोहम्मद आहिल, आधर्व शर्मा, केशव, कामाक्षी, शिवाय ठाकुर, मैथिली भंडारी, नाविका शर्मा, तृषा सैनी, अलीना अंसारी, बियांका तनेजा, मानवी, अलीशा अंसारी, अथर्व कौशल, चिराग़, अलीज़ा अंसारी, हिमानिश सिंह ठाकुर, युवेन कश्यप, संजोग, मनन चौहान, क्रियांश नागरवेदिक, धैर्य राणा, शौर्य बर्मन, वेदांश चौहान, आदित्य ठाकुर, आरव कागरा, आरव संख्यान, अवीरा संख्यान, आदृत भंडारी, त्रिशी वर्मा, स्वास्तिका वर्मा, अबीर वालिया और मयंक ठाकुर शामिल हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।