नाहन: LPG गैस सिलेंडर धारक जल्द कराएं e-KYC नहीं हो सकती है कठिनाई

Photo of author

By पंकज जयसवाल

lpg ekyc 1

नाहन: शहर के गैस उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है, गैस उपभोक्ताओं को अब e-KYC करना जरुरी हो गया है। निर्देश के अनुसार सभी LPG सिलेंडर धारकों को जल्द से जल्द अपनी e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक के.वाई.सी.) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नाहन गैस एजेंसी शहरी के उपभोक्ताओं को इस प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह दी गई है, क्योंकि e-KYC न कराने की स्थिति में गैस सिलेंडर प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है ।

गैस उपभोक्ताओं को e-KYC करने के लिए आधार कार्ड, LPG कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आई.डी. और फोटो आवश्यकता है। अभी इसकी कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है। नाहन शहरी गैस एजेंसी के पास अभी लगभग 12,000 उपभोक्ता हैं, नाहन गैस एजेंसी शहरी के प्रभारी विक्रांत ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन हर घर में जाकर e-KYC कराना संभव नहीं है।

विक्रांत ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द नाहन गैस एजेंसी शहरी में जाकर अपनी e-KYC पूरी कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। जो उपभोक्ता e-KYC नहीं कराएगा उसे कठिनाई का सामना कर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि एक आधार पर एक से अधिक कनैक्शन नही लिए जा सकते जबकि कईयों के पास एक से अधिक कनेक्शन हैं। उन्होंने बताया की यदि किसी के पास एक से अधिक कनेक्शन है तो उसे अतिरिक्त कनेक्शन बंद करवाना होगा।

Demo ---

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।