नाहन : ऐतिहासिक नाहन शहर में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए प्रशासन ने अब कमर कस ली है। नगर परिषद की दुकानों पर सालों से कब्जा जमाए बैठे डिफाल्टर किरायेदारों से लेकर शहर में ट्रैफिक और वेंडिंग जोन की समस्याओं को सुलझाने के लिए एसडीएम नाहन, राजीव सांख्यान ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
नगर परिषद की दुकानों पर सालों से बिना किराया चुकाए काबिज किरायेदारों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई रंग लाने लगी है। एसडीएम राजीव सांख्यान ने बताया कि लंबे समय से बकाया न चुकाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसके बाद प्रशासन अब तक 30 लाख रुपये की राशि वसूल चुका है। हालांकि, अभी भी करोड़ों रुपये का किराया बकाया है, जिसकी वसूली के लिए अभियान जारी रहेगा।

किराया न चुकाने के साथ-साथ प्रशासन के पास ‘सबलेटिंग’ (दुकान लेकर आगे किसी और को किराए पर देना) की भी गंभीर शिकायतें पहुंची हैं। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मूल किरायेदार खुद काम न करके परिषद की संपत्ति से मुनाफा कमा रहे हैं। प्रशासन अब ऐसे किरायेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त संज्ञान लेने जा रहा है, जिसमें आवंटन रद्द करने तक की कार्रवाई शामिल है।
राजीव सांख्यान ने यह भी कहा कि शहर में पार्किंग, सफाई , सफाई व्यवस्था और स्टेट वेंडर्स को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और 10 जनवरी तक शहर के लोगों से भी सुझाव मांगे जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां कुछ क्षेत्र नो पार्किंग जॉन घोषित किए जाएंगे वहीं शहर में शुरू होने जा रही टैक्सी व्यवस्था को सुचारू से चलाने के लिए पार्किंग स्थल तलाशे जाएंगे।