निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजित

Photo of author

By Hills Post

नाहन: रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स व हितैषी समाज सेवा संस्था नाहन द्वारा निर्मल हैल्थ सर्विसस गौरा भवन में निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डात्र रविंद्र कुमार ने शिविर में आए लोगों की जांच की। शिविर के बारे जानकारी देते हुए निर्मल हैल्थ सर्विसस निदेशक डा. एसके सबलोक ने कहा कि शिविर में आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

उन्होंने शिविर सुबह साढे 6 बजे शुरू हुआ। उन्होंने 84 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान 27 लोगों के आंखों के आपरेशन भी किए गए। उन्होंने कहा कि शहर में यह पहला आंखों का जांच शिविर है जिसमें आपरेशन शुल्क फ्री रखा गया है। इस मौके पर रोटरी सिरमौर के प्रधान एसएस राठी, अंजू अग्रवाल, डा. वीसी गोयल, नसीम मोहम्मद दीदान, अजय तोमर, कुलदीप, नीतिन, जीआर खंडेवाल, आरके थापा, डा. सीएल शर्मा, डा. अनील गुप्ता के अलावा हितैषी सेवा संस्था के प्रो. अमर सिंह चैहान आदि मौजूद थे।‘

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।