नेहरू युवा केंद्र नाहन के द्वारा कटासन में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन

नाहन : नेहरू युवा केन्द्र नाहन, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बडावन( कटासन) में किया गया । इसमें 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। राष्ट्रीय युवा ब्लॉक कॉर्डिनेटर शीतल शर्मा ने बताया कि नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता 2024 कार्यक्रम का आयोजन 50वी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में बडावन गांव की 25 महिलाओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बडावन वार्ड मेंबर नीना तोमर रही। राष्ट्रीय युवा ब्लॉक कॉर्डिनेटर शीतल शर्मा ने बताया कि महिलाओं के महत्व को समझने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। महिलाओं के लिए एक ऐसे समाज के निर्माण को बढ़ावा देना भी है जहां महिलाएं खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकें, स्वस्थ,सशक्त महसूस कर सकें ।

nehru yuva kendta nahan

बडावन वार्ड मेंबर नीना तोमर के द्वारा सभी महिलाओं को अंतर्राष्टीय महिलाओं दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई व सभी का मार्गदर्शन किया गया।
इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीरा देवी , द्वितीय स्थान रचना देवी और तृतीय स्थान सुमन देवी ने प्राप्त किया ।

इस अवसर पर नीना तोमर , NYKS ब्लॉक नाहन एन.वाई.बी शीतल शर्मा, वॉलंटियर कृष्णा ठाकुर ,जय अम्बे नवयुवक मंडल बडावन( कटासन) प्रधान राहुल शर्मा मौजूद रहे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।