नेहली में लटके बोल्डर बने खतरा, वाहनों की आवाजाही दोपहर तक बंद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जमटा–ददाहू सड़क पर नेहली के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से एक बार फिर स्थिति खतरनाक बनी हुई है। मार्ग के ऊपर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर लटककर सड़क के ठीक ऊपर फंसे हुए हैं, जो किसी भी समय नीचे गिर सकते हैं। इससे न केवल यातायात बल्कि राहगीरों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने आज सुबह 10:00 बजे से राहत और सफाई कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। विभाग की मशीनरी मौके पर तैनात की जा रही है और बोल्डरों को हटाने का काम विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाएगा।

इस कार्य के दौरान जमटा से ददाहू मार्ग को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि नेहली के पास पिछले कुछ दिनों से बार-बार भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़क कई बार अवरुद्ध हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील है और सड़क के ऊपर ढीली चट्टानों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और बिना आवश्यकता के इस क्षेत्र से होकर यात्रा न करें।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नेहली के पास यह समस्या पिछले मानसून से लगातार बनी हुई है। कुछ समय पहले भी भारी भूस्खलन से करीब 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे अस्थायी रूप से बहाल किया गया था।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि आज किए जा रहे कार्य के दौरान बोल्डरों को क्रेन और ड्रिल मशीन की मदद से हटाया जाएगा, ताकि सड़क को स्थायी रूप से सुरक्षित बनाया जा सके।

यदि मौसम अनुकूल रहा तो शाम तक सड़क की बहाली संभव है, और कल से वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू होने की उम्मीद है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।