नौणी यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्राओं मेघा और आंचल ने HAS में शीर्ष स्थानों पर किया कब्जा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी की शैक्षणिक गुणवत्ता का डंका एक बार फिर प्रदेश भर में बजा है। हाल ही में घोषित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS-2025) परीक्षा के परिणामों में विश्वविद्यालय की दो होनहार पूर्व छात्राओं ने शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा जमाकर संस्थान का नाम रोशन किया है। सिरमौर की मेघा सिंह कंवर ने जहां पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीं शिमला की आंचल कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई है।

जिला सिरमौर के खनिवर गांव की रहने वाली मेघा सिंह कंवर ने अपनी सफलता से साबित कर दिया है कि वानिकी के छात्र प्रशासन में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। मेघा का नौणी विश्वविद्यालय से गहरा नाता रहा है। उन्होंने यहां से बीएससी (ऑनर्स) वानिकी की डिग्री लेने के बाद वर्ष 2022 में सिल्वीकल्चर एवं एग्रोफोरेस्ट्री विभाग से एमएससी की डिग्री प्राप्त की थी। अपनी मास्टर डिग्री के दौरान भी वह 8.72 ओजीपीए के साथ विभागीय टॉपर रही थीं।

पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ-साथ मेघा एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक भी हैं, जो उनके अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली शिमला जिले के नेरवा (घोंटरी गांव) की आंचल कुमारी को हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) आवंटित की गई है। आंचल ने भी वर्ष 2021 में इसी विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) वानिकी की डिग्री हासिल की थी।

इस शानदार उपलब्धि के बाद गुरुवार को टॉपर मेघा सिंह कंवर का विश्वविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। प्रो. चंदेल ने मेघा को सम्मानित करते हुए कहा कि उनकी और आंचल की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का फल है, बल्कि यह विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के माहौल का भी प्रमाण है। कुलपति ने मेघा को एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ईमानदारी, दक्षता और उच्च नैतिक मूल्यों के साथ जनसेवा करने की सलाह दी।

मेघा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और नौणी विश्वविद्यालय के अनुकूल शैक्षणिक वातावरण को दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सुदृढ़ अंतर्विषयी प्रशिक्षण ने उनकी विश्लेषणात्मक सोच को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. चमन लाल ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों और छात्रों ने भी दोनों पूर्व छात्राओं की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।