सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कीट विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज एंटोमोलॉजी क्विज़ और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। एंटोमोलॉजी क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों, नेरी, थुनाग और शूलिनी यूनिवर्सिटी की छह टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

क्विज प्रतियोगिता में पांच चुनौतीपूर्ण चरणों बहुविकल्पीय प्रश्न, ऑडियो-विजुअल, टेक्निकल स्पेलिंग बी और रैपिड-फायर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंततः औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, थुनाग की टीम ‘हेमिप्टेरा’ (जिसमें गौरव, फिजा भलैक, वर्षा ठाकुर और मोनिका राज शामिल थे) ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, औद्यानिकी महाविद्यालय नौणी की टीम ‘कोलीओप्टेरा’ (सिमरन, अखिल, लक्ष्य और अपूर्वा) उपविजेता रही।
कीट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भी छात्रों का हुनर देखने को मिला। एमएससी द्वितीय वर्ष (कीट विज्ञान) की छात्रा पायल ने कीट विविधता को दर्शाती अपनी बेहतरीन तस्वीर के लिए पहला पुरस्कार जीता। पीएचडी की छात्रा सुस्मिता दूसरे और सांख्यिकी विभाग की वर्निका तीसरे स्थान पर रहीं। समापन सत्र में कुलपति प्रो. चंदेल ने विजेताओं को सम्मानित किया और ऐसे आयोजनों को वैज्ञानिक जिज्ञासा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ. देवीना वैद्य, डीन डॉ. मनीष शर्मा और विभागाध्यक्ष डॉ. एस.सी. वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।