सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे राजकीय सम्मान और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव एवं शिक्षा सचिव राकेश कंवर बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. चंदेल ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद विश्वविद्यालय के 125 एनसीसी कैडेट्स, 56 एनएसएस स्वयंसेवकों, 22 स्काउट्स और 22 सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ियों ने एक अनुशासित और आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में कुलपति ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्रों से कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया।
समारोह के मुख्य आकर्षण रहे मुख्य अतिथि राकेश कंवर ने अपने संबोधन में युवाओं की नब्ज टटोली। उन्होंने वर्तमान दौर की विडंबना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युवा डिजिटल रूप से तो पूरी दुनिया से जुड़ा है, लेकिन व्यक्तिगत और सामाजिक संपर्क में लगातार पिछड़ रहा है। उन्होंने छात्रों को नसीहत दी कि वे मोबाइल स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बचें और अपने परिवार व समाज के साथ रिश्तों को मजबूत करें। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और क्षणिक सुख के लिए भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे असफलता से निराश न हों, बल्कि जीवन को एक उत्सव की तरह जिएं और अपनी विशिष्टताओं को निखारें।
समारोह में छात्रों ने देशभक्ति और भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में एक विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैधानिक अधिकारी, विभागाध्यक्ष और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।