काल्पनिक भूकंप के झटके से पधर के मिनी सचिवालय में मचा हड़कंप

मंडी : उपमंडल पधर प्रशासन के द्वारा मिनी सचिवालय भवन पधर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया l मॉक ड्रिल का सायरन बजते ही मिनी सचिवालय के विभिन्न विभागों के कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई l जिन लोगों को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी नहीं थी वह एकदम हड़बड़ा गए। सुबह 11:10 बजे सायरन के माध्यम से काल्पनिक भूकंप की सूचना दी गई जिस पर स्थानीय प्रशासन की ओर से प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए गठित विभिन्न विभागों के राहत दल सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में जुट गए।

मिनी सचिवालय के भवन में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली उन्हें अग्निशमक विभाग के जवानों के द्वारा बाहर निकाला गया l घायलों को अस्थाई शिवर में प्राथमिक उपचार दिया गया और जिन लोगों को गंभीर चोटे आई थी उन्हे अस्पताल भेजा गया प्राकृतिक आपदा भूकंप में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ l बचाव दल टीम के द्वारा पुरे मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण किया गया भवन में कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त कर दिया गया l

padhar mandi

इस अवसर पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा उप मंडलीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस मॉक ड्रिल में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थितियों में बचाव और राहत के संबंध में उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी प्रदान की गई l ताकि लोग भूकंप व अन्य प्राकृतिक आपदा के प्रति जागरूक हो सके और ऐसी घटनाओं के दौरान होने वाले जान माल के नुकसान को काम किया जा सके l

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश फायर विभाग की ओर से लीडिंग फायरमैन सुरेंद्र कुमार ने भूकंप सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय में उठाए जाने वाले बचाव संबंधी कदमों की जानकारी प्रदान की l भूकंप आने की स्थिति में हमें बहु मंजिला इमारत से निकलकर तुरंत बाहर खुले स्थान पर पहुंचना चाहिए यदि इमारत से बाहर निकलना संभव न हो तो कमरे में ही मौजूद टेबल, कुर्सी इत्यादि के नीचे छुप जाना चाहिए l भूकंप के दौरान गलती से भी लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए l इस दौरान उन्होंने आपदा में घायल लोगों के बचाव के संबंध में हैंडलिंग शीट बनाकर घायलों को बाहर निकालने के तरीके भी बताएं l