पधर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 34 कलाकारों ने दिए ऑडिशन

मंडी : 15 से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए 34कलाकारों ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया। ऑडिशन को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह देखा गया। इस ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए चयन किया जाएगा।

padhhar mandi

जिला स्तरीय किसान मेले में कुल 3 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता है। कलाकारों के ऑडिशन लेने के लिए मेला समिति ने एक कमेटी गठित की है।इस बात की पुष्टि करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से चयन का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा ताकि नई प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जा सके। उन्होने बताया कि ऑडिशन के लिए दो दिन निर्धारित किये गए थे। पहले दिन उपमंडल पधर और जोगिंदर नगर के स्थानीय कलाकारों तथा दूसरे दिन मंडी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के लिए ऑडिशन निर्धारित किया गया था।

Demo ---

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दो दिनों तक चली ऑडिशन प्रक्रिया में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों में काफी उत्साह पाया गया है।ऑडिशन लेने वालो मे संयोजक डॉ० कल्याण मंडोतत्रा,सह संयोजक सीडीपीओ जितेंद्र सैनी , कंचन भगालिया, सुनील दत्त पब्लिसिटी असिस्टेंट सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय पधर, योगेश कुमार और बीरी देवी जेओएआईटी एसडीम कार्यालय, तहसील पधर, सदस्य रहे l

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।