परवाणू में कमरे से 238 ग्राम चरस बरामद, नेरवा का 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: परवाणू पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक 18 वर्षीय युवक को 238 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिमला जिला के नेरवा निवासी अजय पुत्र श्री लायक राम निवासी गाँव कुण्डी डाकखाना थरोच तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी टकसाल में एक किराए के कमरे में रहता था और वहीं से नशे का धंधा कर रहा था।

पुलिस थाना परवाणू की टीम को मंगलवार 11 नवंबर को एक गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायत घर टकसाल के पास एक युवक अपने किराए के कमरे से चरस बेचने का काम करता है और उसने बेचने के लिए भारी मात्रा में चरस छिपाकर रखी है।

इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त किराए के कमरे पर दबिश दी। कमरे में मौजूद 18 वर्षीय अजय की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 238 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी परवाणू की ही एक कंपनी में काम करता है और साथ में नशे का कारोबार भी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।