पहली की छात्रा ने दिए 11 हजार, गुरुकुल स्कूल सोलन ने आपदा राहत कोष में दिए 1.71 लाख

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश आपदा राहत कोष में ₹1,71,000 की सहायता राशि भेंट कर की है। इस कार्य की सबसे बड़ी प्रेरणा पहली कक्षा की नन्हीं छात्रा फ़िज़्ज़ा बनी, जिसने अपनी ओर से ₹11,000 का योगदान दिया।

बुधवार को स्कूल की ओर से यह राशि जिला उपायुक्त (DC) कार्यालय में जमा करवाई गई। यह सहयोग राशि विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों से एकत्रित की गई। स्कूल प्रबंधन ने इस कार्य में मुख्य भूमिका निभाते हुए सभी को प्रेरित किया, जिसके बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अभियान में पहली की छात्रा फ़िज़्ज़ा (सुपुत्री अनिल चौहान एवं श्रीमती कल्पना चौधरी) का योगदान रहा। इतनी छोटी उम्र में समाज के प्रति करुणा और सेवा का यह भाव सभी के लिए मिसाल बन गया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या, डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि गुरुकुल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम बच्चों को मानवीय मूल्यों, करुणा, सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी की शिक्षा भी देते हैं। राहत कार्यों में भागीदारी से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और सेवा-भावना की ज्योति प्रज्वलित होती है।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुकुल का आदर्श यही है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे। स्कूल की यह परंपरा रही है कि समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।