पहली जीत की तलाश में कमिंस और पंड्या

नाहन : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के अपने शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम आज जब यह दोनों टीम आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य अपना खाता खोलना होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

वैसे तो हैदराबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, यहाँ हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद करनी चाहिए। इस मैदान पर स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाज अधिक उपयोगी होते हैं।

MI vs SRH

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Demo ---

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन/फजलहक फारूकी, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे। इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चाला, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर: ल्यूक वुड।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।