पांवटा में सनसनीखेज हत्या, साथी मजदूर ने रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

Photo of author

By Hills Post

पांवटा साहिब: करवा चौथ के मौके पर शुक्रवार की रात पांवटा साहिब की हिमुडा कॉलोनी एक सनसनीखेज हत्याकांड से दहल गई। यहां एक निर्माणाधीन मकान में शराब के नशे में हुए मामूली विवाद के बाद एक मजदूर ने अपने ही साथी की लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 42 वर्षीय राम रच्छा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला था। पुलिस को रात करीब 7:40 बजे मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां राम रच्छा का खून से लथपथ शव पड़ा था।

शराब के नशे में हुआ विवाद

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राम रच्छा और आरोपी रघुबीर (निवासी पंचकूला) एक साथ मजदूरी करते थे। शुक्रवार शाम दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। गुस्से में आकर रघुबीर ने लोहे की रॉड उठाकर राम रच्छा के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डीएसपी पांवटा साहिब, मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस घटना के बाद से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।