पांवटा साहिब: राजबन (पांवटा साहिब) क्षेत्र में नाड़ी के जंगलों में खैर के पेड़ पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। राजबन पुलिस आज सूचना मिली कि जंगल में खैर के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है, शव से तेज बदबू भी आ रही है, बताया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष है। उसके हाथ व गर्दन पर फंदे के निशान पाए गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया और आगे की कार्रवाई धारा 194 BNSS के तहत की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। DSP मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शव अर्ध-विक्षिप्त अवस्था में मिल है।