पांवटा साहिब: घर से नशे का कारोबार चला रहे माँ-बेटे गिरफ्तार, 8 ग्राम स्मैक व 63,000 रूपये बरामद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए माँ और बेटे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के घर से 8 ग्राम स्मैक/चिट्ठा और 63,000 रुपये नकदी बरामद की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी सुंदरी (पत्नी बादल) और उनके बेटे अक्षय (पुत्र बादल), दोनों निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, पांवटा साहिब, सिरमौर, के खिलाफ ND&PS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर घर से ही मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच जारी है और इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की पड़ताल की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।