पांवटा साहिब में चालक की हत्त्या से सनसनी, पुलिस ने दबोचा आरोपी

नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में दो लोगों के बीच हुई मारपीट में 52 वर्षीय घायल व्यक्ति की मौत हो गयी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दुगल सिंह पुत्र गंगा राम निवासी गांव भांटावाली तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके मकान के साथ भजन लाल पुत्र जगदीश चंद का मकान है।

शिकायतकर्त्ता दुगल सिंह ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च को किसी बात को लेकर मृतक भजनलाल और गांव के वीरेन उर्फ गुल्लू का आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में भजनलाल के सिर पर गहरी चोटें आईं। झगड़े के बाद वह अपने कमरे चला गया। इसके बाद उसने 2 दिनों तक भजन लाल को नहीं देखा। इसके बाद उसने भजन लाल के पिता जगदीश चंद को फोन करके इस बारे में जानकारी दी।

muder

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि भजन लाल अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा था। उसके सिर, मुंह और बाजू में चोटें लगी हुई थीं। पुलिस ने इस संदर्भ में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी विरेन उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी पाँवटा साहिब अदिती सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।