पांवटा साहिब में चिट्टे के साथ धरे गए ‘बंटी-बबली’, गुप्त सूचना पर पुलिस ने बेसमेंट में दी दबिश

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल डिटेक्शन टीम (Sub Division Paonta Sahib) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विश्वकर्मा चौक के पास स्थित एमसी (MC) पार्किंग की बेसमेंट में छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने बेसमेंट के एक कमरे में दबिश देकर एक महिला और एक पुरुष को भारी मात्रा में स्मैक/हेरोइन का सेवन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों की पहचान रेखा (पत्नी साहिल) और अमन (पुत्र विजय कुमार) के रूप में हुई है, जो दोनों पांवटा साहिब की वाल्मीकि बस्ती (वार्ड नं. 7) के निवासी हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 6.56 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाए थे और उनके साथ इस काले कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।