नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1396 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने बातामंडी क्षेत्र में गश्त के दौरान संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 1396 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी की पहचान फिरोज आलम निवासी गांव करोंदी, डाकघर मुसैल, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है।