नाहन : शनिवार सुबह पांवटा साहिब के शुभखेड़ा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 7 बजे एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह की जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्राला काफी तेज रफ़्तार में पांवटा की ओर आ रहा था। मोड़ पर पहुंचते ही चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया और देखते ही देखते ट्राला सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा भिड़ा। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः किसी दूसरी गाड़ी को बचाने की कोशिश में चालक ने अचानक मोड़ लिया, जिससे यह हादसा पेश आया।

हादसे के बाद बिजली की लाइनें कुछ समय के लिए बाधित रहीं, लेकिन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बहाल कर दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्राले को सड़क किनारे हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से पांवटा साहिब क्षेत्र में बेलगाम ट्रक और ट्रालों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जो सड़क हादसों का मुख्य कारण बन रही है। लोगों ने प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि भारी वाहनों की गति और संचालन पर सख्त नियंत्रण रखा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।