पांवटा साहिब में रिश्तों पर चला लोहे का वार, छह की हालत नाजुक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव डोईयोवाला में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते दो सगे भाई सन्नूराम और फूल सिंह (पुत्र जुल्फी राम)ने अपने बेटों रवि और पवन कुमार के साथ मिलकर परिवार के ही सदस्यों पर लोहे के धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

इस हमले में उनकी मां, छोटे भाई रूपेंद्र और लेखराज, पत्नी, तथा बेटी निशा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर हालत को देखते हुए इंडस हॉस्पिटल डेराबस्सी रैफर कर दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामला धारदार हथियार से हमला करने और मारपीट का दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की तलाश जारी है।

सूत्रों के अनुसार, परिवार में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो बुधवार को अचानक इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने मौके से खून से सने हथियार भी बरामद किए हैं और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।