पांवटा साहिब में स्पेशल डिटेक्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 4.79 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कल जब स्पेशल डिटेक्शन टीम, सब-डिवीजन पांवटा साहिब गश्त के दौरान बातापुल चौक के समीप मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साबर अली पुत्र दीन मोहम्मद, निवासी भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर अपने पास भारी मात्रा में स्मैक/हेरोइन (चिट्टा) रखे हुए है।

गुप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को मौके पर ही काबू में लिया। नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 4.79 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। मामले में नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

एसपी ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी अन्वेषण जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।