नाहन : ज़िला सिरमौर में नशे के खिलाफ पुलिस का War Against Drugs अभियान लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में कल स्पेशल डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नियमित गश्त एवं चेकिंग के दौरान कुनजा मटरेली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबराया, जिसके चलते पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2.95 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान इनाम पुत्र मोहम्मद इकराम, निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर पांवटा साहिब, आयु 32 वर्ष के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 2.95 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पुरुवाला में FIR दर्ज कर दी है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।