पांवटा साहिब में 15 साल के रिश्ते का खौफनाक अंत: लिव-इन पार्टनर की हत्या

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित देवी नगर, वार्ड नंबर 10 में एक दर्दनाक हत्या की घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है। किराए के मकान के अंदर एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान माला देवी (45), निवासी उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है। उसका शव उसी कमरे से बरामद हुआ, जहाँ वह अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि माला देवी के पति की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो गई थी, जिसके बाद वह शीशपाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि यह जोड़ा अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों ही नशे के आदी थे, जिससे उनके बीच तनाव की आशंका बढ़ जाती है।

पुलिस आरोपी शीशपाल से लगातार पूछताछ कर रही है, जिसने शुरुआती पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण बातें कबूली हैं। इन बयानों को जांच में शामिल किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान से खंगाल रही है।

एस.पी. नेगी ने हिल्स पोस्ट मीडिया से बात करते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी में दोनों के लिव-इन में रहने की बात सामने आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे विवाहित थे या औपचारिक तौर पर लिव-इन पार्टनर, इसकी वास्तविक स्थिति मृतक के परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।