नाहन : सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में 23 नवंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन नाहन द्वारा एनसीसी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जीएनएमपीएस पांवटा साहिब के प्रांगण में सुबह 11 बजे शुरू होगा।
एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन जगत सिंह चौहान ने सभी अतिथियों, स्थानीय लोगों और मीडिया प्रतिनिधियों को समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि कैडेटों का उत्साह बढ़ाने और इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को सफल बनाने में आम जनता की उपस्थिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन जगत सिंह ने बताया कि इस आयोजन में पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान कैडेट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्किड, परेड और एनसीसी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। युवा प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रदर्शित करेगा।
उन्होंने बताया कि एनसीसी दिवस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को जागरूक, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देने का माध्यम है। चौहान ने विश्वास जताया कि पांवटा साहिब में होने वाला यह आयोजन युवाओं के मन में राष्ट्र सेवा के प्रति नई ऊर्जा का संचार करेगा।
एनसीसी बटालियन नाहन की यह पहल क्षेत्र के युवाओं को एक मंच प्रदान करेगी, जहां वे अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। कार्यक्रम को लेकर कैडेटों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और विद्यालय प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है।