नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब के तहत 18 सितंबर (वीरवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि 132 केवी उपकेंद्र गोंदपुर में आपातकालीन कार्य के निपटान हेतु शटडाउन प्रस्तावित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 132/33/11 केवी सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडरों—गोंदपुर (औद्योगिक क्षेत्र), 33 केवी बद्रीपुर, पुरुवाला, सतौन, नघेता, कफोटा, शिलाई, रामपुरघाट और पांवटा साहिब लाइन—के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शटडाउन पूरी तरह मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। खराब मौसम होने पर कार्य स्थगित भी किया जा सकता है। बिजली बोर्ड ने इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से खेद प्रकट किया है।