पांवटा साहिब: साई विद्या निकेतन स्कूल में चोरी की वारदात, CCTV फुटेज में कैद हुआ आरोपी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : श्यामपुर स्थित साई विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीती देर रात चोरी की वारदात ने स्कूल प्रबंधन और क्षेत्रवासियों को हिला दिया। जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजकर 25 मिनट पर एक युवक स्कूल की खिड़की तोड़कर प्रिंसिपल ऑफिस में घुस गया। चोर ने ऑफिस से करीब 80 हजार रुपये नकद, एचडी क्वालिटी के CCTV कैमरे और अन्य सामान पर हाथ साफ किया।

चोरी की वारदात स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में आरोपी युवक के साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

साई विद्या निकेतन स्कूल

प्रधानाचार्य ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस चौकी सिंहपुरा (थाना पुरुवाला) में दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाला युवक नशे का आदी है, जिसने वारदात को अंजाम देने के लिए ऑफिस की खिड़की तोड़ी और अंदर घुस गया।

स्कूल प्रबंधन अभी चोरी गए नगदी और सामान का आकलन कर रहा है। शुरुआती अनुमान के अनुसार 80 हजार से अधिक की नगदी गायब बताई जा रही है। इसके अलावा स्कूल संबंधी कई दस्तावेजों के साथ भी छेड़छाड़ हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशे की लत से जुड़े युवकों की संख्या बढ़ रही है, जिस कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इलाके में गश्त को मजबूत किया जाए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।