पेंशनरों के सभी मेडिकल बिल एक महीने में होंगे क्लियर: मुख्यमंत्री

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि अगले एक महीने के भीतर पेंशनरों के सभी बकाया मेडिकल बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह बात आज हिमाचल प्रदेश पेंशनर संयुक्त फ्रंट के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही।

सुक्खू ने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का हल निकालना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही इसे लागू किया ताकि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी सम्मान के साथ जी सकें। इसका फायदा प्रदेश के करीब 1.36 लाख कर्मचारियों को मिला है।

राज्य की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों के एरियर समय पर नहीं मिल पाए। हालांकि, अब वर्तमान सरकार संसाधन जुटाने के साथ-साथ कड़े वित्तीय अनुशासन का पालन कर रही है।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार सकारात्मक सोच के साथ सभी देनदारियों को चुकाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर पेंशनर संयुक्त फ्रंट के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और संगठन की अन्य मांगें भी उनके सामने रखीं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।