प्यारी बहना सम्मान निधि में प्रतिमाह 1,500 रुपये लेने के लिए महिलाएं आज से कर सकती हैं आवेदन

शिमला : प्रदेश में प्रतिमाह 1,500 रुपये लेने के लिए महिलाएं आज से आवेदन कर सकेंगी। कल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना अधिसूचित कर दी है। इस राशि को लेने के लिए महिलाओं को तहसील कल्याण अधिकारी के पास आवेदन करना होगा ।
योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश की मूल निवासी होना अनिवार्य रहेगा। प्रार्थी को अपने प्रार्थना पत्र के साथ फोटोग्राफ, मूल निवासी प्रमाणपत्र,आधार कार्ड की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति और बैंक-डाकघर खाता संख्या के लिए पासबुक की छायाप्रति दस्तावेज भी साथ में करवाने होंगे जमा करवाने होंगे।

indira gandi pyari bahna1

सरकार 18 से 59 साल तक की पांच लाख से अधिक पात्र महिलाओं को योजना के तहत प्रतिमाह यह राशि देगी। 60 से अधिक उम्र की महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पहले ही सरकार ने बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह किया गया है। प्रार्थना पत्र विभागीय वेबसाइट www.esomsa.hp.gov.in पर या फिर जिला कल्याण अधिकारी व तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं ।

इस योजना में केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनर, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, अनुबंध, अंशकालिक वर्ग के कर्मचारी होने पर महिलाओं को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी, सेवारत या भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवा, पंचायतीराज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी, केंद्र-राज्य सरकार के तहत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, काउंसिल, एजेंसी में कार्यरत, पेंशनभोगी, वस्तु एवं सेवाकर के लिए पंजीकृत व्यक्ति तथा आयकरदाता के परिवार वाली महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।