प्रदीप कंवर की भाजपा पंचायती राज संगठन में प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर नाहन में खुशी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: सिरमौर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप कंवर की भाजपा पंचायती राज संगठन में बतौर प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर खुशी प्रकट की है। करीब तीन दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यहां जारी एक प्रेस बयान में प्रदीप कंवर की नियुक्ति पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एक प्रतिभाशाली शख्स‘हैं जिनके मौजूदगी में पंचायत राज एवं स्थानीय निकाय चुनावों में भारी विजय अर्जित करेगी।

उधर प्रदीप कंवर ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल व प्रदेश संयोजक एनएच कश्यप का आभार प्रकट किया है। खुशी प्रकट करते हुए प्रताप सिंह पूर्व मीडिया जिला मोर्चा सिरमौर, विनोद कुमार श्री रेणुका जी मंडल अध्यक्ष, विजेंद्र ठाकुर, सोमदत सिंह, अनिल, राजेश, सुरजन, सुरेंद्र, बलबीर के अलावा तीन दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का इस पद के लिए आभार प्रकट किया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।