नाहन : शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नाहन में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन वर्षों से कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है और आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं।
सांसद सुरेश कश्यप ने सिरमौर जिला के हरिपुरधार में हाल ही में सामने आए मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि कुछ लोग फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सायरन बजाते हुए गाड़ियों में घूम रहे थे और वे हथियारों से लैस थे। यह घटना साफ दर्शाती है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है।

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से इस तरह के लोगों का प्रदेश में आना बेहद चिंता का विषय है, जो किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
सुरेश कश्यप ने हाल ही में ऊना और सोलन जिलों में सामने आए गोलीकांड के मामलों का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि शांति प्रिय हिमाचल प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
इसके अलावा सांसद ने IGMC शिमला में मरीज के साथ सामने आए कथित दुर्व्यवहार के मामले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की गहन जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि मरीजों और आम जनता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो।