प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित- उपायुक्त

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत पात्र युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों से सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है। पंजीकरण के लिए पात्र युवाओं को आधार संख्या, शिक्षा, कौशल प्रमाण-पत्र (पीडीएफ-2 एमबी से कम) तथा डिजीलॉकर सुरक्षा कुंजी की आवश्यकता होती है। इच्छुक अभ्यर्थी पीएम इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के उपरांत अभ्यर्थी को ई-केवाईसी, व्यक्तिगत विवरण, सम्पर्क विवरण, शिक्षा व बैंक विवरण सहित कौशल और भाषाओं के बारे में जानकारी अपलोड करनी होगी। युवाओं को अपना ई-मेल पता दर्ज करना अनिवार्य है। उम्मीदवार को 10वीं, 12वीं, आईटीआई और स्नातक जैसे विभिन्न विकल्पों की सूची से अपनी योग्यता का चयन करना होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उनका आधार से जुड़ा व्य़क्तिगत बैंक खाता अनिवार्य है।

apruv devghan

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अधिकतम पांच इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने पिछले इंटर्नशिप अनुभवों का भी उल्लेख कर सकते हैं। उस कंपनी का नाम जिसमें इंटर्नशिप की हो, उसका विवरण भी दे सकते हैं। प्रोफाइल बनाने से लेकर आवेदन के बारे में हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में मॉड्यूल वीडियो भी उपलब्ध हैं। उन्होंने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।