सिरसा: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर आज शाह सतनाम शिक्षण संस्थानों में अनेक कार्य क्रम आयोजित कर बापू को याद किया गया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में इस अवसर पर क्विज, पेंटिंग, स्पीच, रंगोली,लघु नाटिका आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। सबसे पहले स्कूल की प्राचार्या शीला इन्सां ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के महान व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। नन्हे नन्हे बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियाँ दी तो सभी वाह वाह कर उठे। इस अवसर पर देश भक्ति वेशभूषा स्पर्धा में शामिल बच्चों ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया।देश भक्ति से ओतप्रोत इन विभीन कार्यक्रमों में खुशी, शुभांगी,राशि,आरजू,आँचल,निधि,गरिमा, जाग्रति, उर्वशी, गुरबहार , कोमल, गुरनाज़, दीपांशी, रहमत, संध्या, अर्श, ईशिता, आस्था, और सुहानी समेत अनेक बच्चों भाग लिया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था। मंच संचालन नन्ही छात्रा गुंजन ने किया।इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल अर्पित इन्सां, मैडम पूनम, मनिंदर,हिना, अलका,

मगनजीत, ऋतू, शैरी, सुखविंदर, संगीता,अर्चना, गुरप्रीत, रंजन, अंजली, सरिता, मीना, उर्मिल शर्मा, लीनु व वंदना समेत समस्त स्टाफ उपस्थित था।

शाह सतनाम बायज स्कूल में भी गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में निबंध लेखन, पेंटिंग, श्रुति लेखन आदि अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रिंसिपल नरोत्तम दास इन्सां ने कहा कि गाँधी जी ने जो शांति और अहिंसा का संदेश दिया आज सारी दुनिया उस पर शोध कर रही है। महात्मा गाँधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए हमारे देश को आज़ादी दिलाई इससे साफ़ पता चलता है कि हिंसा से बहुत ज्यादा ताकत अहिंसा में है।

रैली निकाल कर दिया शांति का सन्देश।

पूरी तरह अंतर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बने प्रदेश के अपने तरह के पहले सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटर नेशनल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गाँधी को अलग ही अंदाज में याद किया इस अवसर पर स्कूल में जहाँ अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं वहीँ बच्चों ने एक रैली निकाल कर लोगों शांति का सन्देश दिया। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर शाह सतनाम धाम के आसपास सभी कालोनियों में होते हुए फिर वापस स्कूल पहुंची। रैली में बच्चों ने अपने हाथों में बैनर व तख्तियां उठा रखी थीं जिन पर गाँधी जी की शिक्षाएं लिखी हुई थीं। इस अवसर पर प्रिंसिपल शोभा इन्सां, टीचर रिबैका, जोंसी, अनसी, रूबी, मोनिका, टी सिंधु, उषा, वर्षा, डिम्पल, रजनी बजाज, ज्योति, पी वी सिंधु भी मौजूद थीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version