बजाज कैपिटल लिमिटेड ऊना में भरे जाएंगे 30 पद

ऊना: मैसर्ज बजाज कैपिटल लिमिटेड ऊना शाखा में 30 पद अधिसूचित किए गए है जिसमें क्लाईंट रिलेशनशिप ऑफिसर के 10 पुरूष व महिला, क्लाईंट केयर एग्जीक्यूटिव के 10 पद महिला के व सर्वे इंटर्न के 10 पद पुरूष वर्ग में भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि क्लाईंट रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक और एमबीए और क्लाईंट केयर तथा सर्वे इंटर्न के लिए 12वीं से स्नातक पास होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी को क्लाईंट रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए 10 से 16 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन सहित ईपीएफ, ईएसआईसी की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा क्लाईंट केयर पद के लिए 10 हजार से 13250 रूपये, ईपीएफ व ईएसआईसी तथा सर्वें इंटर्न पद के लिए 10 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 19 मई को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।