सोलन : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने जबरदस्त सक्रियता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री शामिल है।
9 जुलाई 2025 को थाना बद्दी में एक दुकानदार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसमें बताया गया कि उसकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि बिग बी कॉम्प्लेक्स बद्दी स्थित अन्य दुकानदारों की दुकानों से भी सामान चोरी हुआ है। शिकायतकर्ता को संदेह था कि चोरी किया गया सामान वर्धमान चौक स्थित एक दुकान में छिपाया गया है।

पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने संभावित स्थान पर दबिश दी और वर्धमान चौक स्थित उस दुकान की तलाशी ली, जो रिंकू देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी बिहार की रहने वाली की थी ।
तलाशी के दौरान दुकान से ₹16,600 रुपये की नकदी, 22 मोबाइल फोन और विभिन्न दुकानों से चुराई गई सामग्री बरामद की गई। इस सामग्री में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल एक्सेसरीज़ और अन्य कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। बरामद सामान की पहचान कुछ दुकानदारों द्वारा मौके पर ही कर ली गई, जिससे यह पुष्टि हो गई कि यही वह सामग्री है जो हाल ही में उनकी दुकानों से चोरी हुई थी।
पुलिस ने सारी बरामदगी को कब्जे में ले लिया है और आरोपी महिला के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस चोरी की वारदात में कोई अन्य व्यक्ति भी संलिप्त था या नहीं।