सोलन : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रविवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ आपसी विवाद के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में हत्या की धारा (Section 103 BNS) जोड़ दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कल रात की है। बद्दी स्थित एक बिल्डिंग में दीपक और विजय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी दीपक ने विजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी छीना-झपटी और मारपीट के दौरान विजय दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल विजय को तुरंत बद्दी के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया। बदकिस्मती से, पीजीआई में उपचार के दौरान विजय की मौत हो गई।
शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में धारा 115(2), 126(2) और 352 BNS के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन विजय की मृत्यु के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब इसमें धारा 103 BNS (हत्या) जोड़ दी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
FSL की टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है और वहां से महत्वपूर्ण साक्ष्य (Evidence) जुटाए हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता चल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की आगामी अन्वेषण कार्रवाई जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।