सोलन : बद्दी पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने, खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत कुल 240 चालान किए गए। इनमें 102 चालान बिना हेलमेट दौड़ाने वाले दोपहिया वाहन चालकों के, 15 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 6 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के, 6 चालान खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने के और 1 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालक के खिलाफ किया गया।

बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही पुलिस ने वाहन मालिकों को गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, काले शीशों का प्रयोग न करने और बिना नंबर प्लेट गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।