बनकला-रखनी लिंक रोड पर हाईकोर्ट की मुहर, प्रशासन ने रास्ता बहाल करवाया

नाहन : आखिरकार करीब तीन महीने बाद बनकला-रखनी लिंक रोड को आज दोपहर जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन के माध्यम से खोला गया। यह सड़क निजी भूमि विवाद के चलते बंद थी, लेकिन उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है। अब इस मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से बहाल हो गया है।

इस लिंक रोड के खुलने से क्षेत्र के चार गांवों के करीब 500 ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने हाईकोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि न्यायपालिका ने उनका पक्ष समझा और उन्हें न्याय दिलाया।

प्रशासन ने रास्ता बहाल करवाया

महाऋषि मार्कंडेय ग्रामीण विकास समिति, बनकला के सक्रिय सदस्य ईश्वर चंद शर्मा, राजीव वर्मा, राम कुमार और दीप चंद शर्मा ने बताया कि यह सड़क पिछले दो-तीन महीनों से बंद थी। ग्रामीणों के लगातार प्रयास, कानूनी कार्रवाई और सामूहिक एकजुटता से हाईकोर्ट ने इस सड़क को खोलने का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, एडवोकेट संदीप चौहान और एडवोकेट देशराज ठाकुर ने उच्च न्यायालय में ग्रामीणों की ओर से प्रभावी ढंग से पक्ष रखा, जिसके चलते यह आदेश आया।

ग्रामीणों ने सभी सक्रिय सदस्यों, महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों का आभार जताया, जिन्होंने इस संघर्ष में मानसिक, आर्थिक और नैतिक समर्थन दिया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य निर्मला शर्मा, पंचायत प्रधान रजनी देवी, उप प्रधान राम कुमार, और नम्बरदार राजीव वर्मा के सहयोग और मार्गदर्शन की भी सराहना की गई।

ग्रामीणों ने स्व. नकली राम और आत्माराम जी को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि दान कर गांवों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।